img-fluid

MP: नगर परिषद में डर का माहौल, बैठक में हेलमेट पहनकर पहुंचे भाजपा पार्षद

November 26, 2025

सीधी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी नगर पालिका (Sidhi Municipality) से अनोखी तस्वीर सामने आई है। जहां बीजेपी पार्षद हेलमेट लगाकर पहुंचे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं नगर पालिका की अध्यक्ष ने इसे ड्रामेबाजी बताया है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है। सीधी जिले की नगर पालिका का हाल इस समय बेहाल है। जहां पक्ष और विपक्ष आमने सामने हुआ करते थे, लेकिन सीधी नगर पालिका परिषद में कांग्रेस ही कांग्रेस के सामने दोनों की भूमिका निभा रही है। कारण बीते दिनों हुए पार्षद और उपाध्यक्ष के विवाद का है। जब कांग्रेसी पार्षदों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई।

वहीं आज बुधवार को नगर परिषद की बैठक बुलाई गई थी। जिसको लेकर भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष व वार्ड 19 की पार्षद पुनम सोनी, वार्ड 5 के पार्षद आनंद पारियानी, बाबूलाल पार्षद समेत अन्य पार्षद हेलमेट लगाकर पहुंचे। यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। ये वाक्या वाहन चालने का नहीं बल्कि बैठक में विवाद के डर से सुरक्षा का तरीका था। पार्षदों ने विवाद को लेकर अपनी सुरक्षा बताई।


इधर कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा ने इसे नौटंकी बताया और कहा कि जब डर था तो परिषद की मीटिंग में हेलमेट क्यों नहीं पहने ये सब नौटंकी है। गौरतलब है कि पिछली बैठक में जमकर हंगामा हुआ था। कांग्रेस पार्षद ने उपाध्यक्ष पर पानी की बोतल फेंक दी थी। पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था।

Share:

  • कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को भविष्य-उन्मुख बनाना चाहिए - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    Wed Nov 26 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने कहा कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) को भविष्य-उन्मुख बनाना चाहिए (Should be made Future Oriented) । उनके अनुसार, भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए समय पर सिस्टम का मॉडर्नाइजेशन और प्रक्रियाओं को सरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved