
शिवपुरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में शनिवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल (Injured) हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर हुआ, जब एक मिनी बस (Mini Bus) और छोटे ट्रक (Small Truck) की आमने-सामने टक्कर हो गई। मिनी बस में गुजरात के एक म्यूजिक ग्रुप के सदस्य सवार थे, जो वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में कार्यक्रम करके लौट रहे थे।
पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब पांच बजे जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर हुआ। मिनी बस में कुल 17 लोग सवार थे। बस चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी गलत लेन में चली गई, जिसके बाद सामने से आ रहे छोटे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में बैठे कई लोग बुरी तरह घायल हो गए।
इस हादसे में म्यूजिक ग्रुप के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में हार्दिक दवे (37), जो गायक थे, राजा ठाकुर (28), अंकित ठाकुर (17) और राजेंद्र सोलंकी (47) शामिल हैं। सभी गुजरात से आए हुए म्यूजिक बैंड के सदस्य थे। गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों को भी सूचित किया गया और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved