img-fluid

MP: खरगोन में प्रिंसिपल-लाइब्रेरियन के बीच मारपीट, बाल खींचकर एक-दूसरे को जड़े थप्पड़

May 05, 2025

खरगोन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone district) में प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन (Principals and Librarians) के बीच बाल खींचने से लेकर थप्पड़ों की बरसात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

एक स्कूल में दो महिला शिक्षिकाओं के बीच मारपीट हो गई। वायरल वीडियो में दिख रही एक महिला स्कूल की प्राचार्य है जबकि, दूसरी महिला स्कूल की लाइब्रेरियन (शिक्षिका)है । हैरानी की बात है कि दोनों ही महिला शिक्षिकाएं अपने पद की मर्यादा भूल गईं।


स्कूल कैंपस के अंदर ही दोनों के बीच बाल खींचने से लेकर जमकर थप्पड़ों की बरसात भी हुई। आरोप है कि एक टीचर ने दूसरी शिक्षिका का मोबाइल फोन जमीन पर फेंक दिया जिससे फोन टूट गया।

वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से सख्त ऐक्शन लिया गया है। प्रशासन के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों टीचरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने प्राचार्य और लाइब्रेरियन दोनो को ही तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

मामले की जांच जांच की जा रही है। आपको बता दें कि खरगोन जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की महिला प्राचार्य प्रवीण दाहिया और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) मधुरानी के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दोनों टीचरों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए हैं, जिसकी जांच जारी है। यही नहीं मेडिकल के लिए दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया । जहां प्राचार्य दाहिया आईसीयू में भर्ती हो गयीं, और लाइब्रेरियन मधुरानी भी वार्ड में भर्ती हुई हैं ।

इधर मामले की सूचना मिलने पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या ने स्कूल और जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की। प्रशासन के आदेश पर मामले की जांच कर रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी। सूत्रों की बात मानें तो रिपोर्ट के आधार पर प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जा सकता है।

Share:

  • 'चीन पर टैरिफ घटाने को तैयार हूं...', तीखे तेवर वाले ट्रंप अब क्यों पलटे? सामने आई बड़ी वजह

    Mon May 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने कहा है कि वह भविष्य में चीन(China) पर लगाए गए टैरिफ (Tariff) को कम करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि फिलहाल जो दरें लागू हैं, उनके चलते दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच कारोबार लगभग ठप हो गया है. फिलहाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved