img-fluid

MP: भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने के मामले में FIR दर्ज

November 27, 2022

भोपाल: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे (pakistan zindabad slogans) लगने के मामले में छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर होने के बाद एमपी की खरगोन पुलिस (khargone police of mp) ने सनावद थाने (sanawad police station) में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 153 B और धारा 188 के तहत केस दर्ज किया. वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश के खरगोन में यात्रा के दौरान नारेबाजी की गई थी. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी इस यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.


मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं. इसी बीच खरगोन जिले में सनावद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 153B और 188 के तहत मामला दर्ज किया है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शुक्रवार को बीजेपी ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. शनिवार को इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस की एंट्री भी हो गई. वीडियो पोस्ट करने पर मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर पर छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज हुई.

Share:

  • महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: ब्रिज का एक हिस्सा ढहा, रेल की पटरी पर गिरने से कई लोग घायल

    Sun Nov 27 , 2022
    चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur in Maharashtra) में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, बल्लारशाह रेलवे स्टेशन (Ballarshah Railway Station) पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान कई यात्री ब्रिज से नीचे गिर गए. जानकारी के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई (bridge height) करीब 60 फिट थी. यानी 60 फीट ऊंचाई से लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved