img-fluid

MP: मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में जन्मी पहली बछिया, CM मोहन यादव ने रखा ये नाम

September 14, 2025

भोपाल: मुख्यमंत्री निवास परिसर (Chief Minister’s Residence Complex) में स्थित गौशाला रविवार (14 सितंबर) को एक खास पल का गवाह बनी. यहां एक गाय ने प्यारी सी बछिया को जन्म दिया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने इस सुखद घटना पर खुशी जताते हुए कहा कि यह केवल गौशाला ही नहीं, बल्कि हर परिवार की तरह हमारे लिए भी प्रसन्नता का अवसर है.

संयोग यह रहा कि यह बछिया महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन जन्मी. मुख्यमंत्री ने इसे शुभ संकेत मानते हुए नवजात का स्वागत सत्कार किया. उन्होंने कहा कि जैसे घर में कन्या का जन्म सौभाग्य लाता है, वैसे ही मुख्यमंत्री निवास में भी यह बछिया समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनकर आई है.


मुख्यमंत्री ने नवजात बछिया का नामकरण भी स्वयं किया. उन्होंने इसका नाम ‘कमला’ रखा. अब से यह बछिया ‘कमला’ के नाम से जानी जाएगी. यह मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में जन्म लेने वाली पहली बछिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कमला’ केवल एक बछिया नहीं, बल्कि हमारे गौसंवर्धन प्रयासों का जीवंत प्रतीक है.

रविवार की सुबह डॉ. यादव रोज की तरह गौशाला पहुंचे. वहां मौजूद सभी गायों को उन्होंने रोटी खिलाई. इसी दौरान नवजात ‘कमला’ को भी तिलक लगाकर घर की बेटी की तरह स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने बछिया को गोद में लेकर दुलार किया. इस मौके पर निवास में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे. सबने मिष्ठान्न बांटकर इस खुशी को साझा किया.

मुख्यमंत्री ने मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि न सिर्फ मुख्यमंत्री निवास की गौशाला, बल्कि पूरे प्रदेश में गायों की सेवा और संरक्षण को लेकर कई योजनाएं चल रही हैं. मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ कर्मचारियों ने भी नवजात ‘कमला’ के आगमन पर अपनी खुशी व्यक्त की. उनका कहना था कि जैसे घर के आँगन में कोई नया मेहमान आता है, वैसे ही ‘कमला’ के आने से पूरे निवास में रौनक छा गई है.

Share:

  • महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, पहले भी हो चुके है जुड़वा बच्चे, डॉक्टर भी हैरान

    Sun Sep 14 , 2025
    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा (Satara) में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. 27 साल की महिला ने इससे पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और इस बार उसने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया. वहीं एक बार महिला ने एक बेटी को भी जन्म दिया है. इस तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved