img-fluid

MP: उज्जैन में जमीन विवाद में पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया

October 11, 2024

उज्जैन. मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) में शुक्रवार सुबह पूर्व कांग्रेस पार्षद (Former Congress councilor) की उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना के बाद पुलिस (police) मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने पूर्व पार्षद की पत्नी (wife) को हिरासत (custody) में लिया है. शुरुआती जांच में यह हत्या जमीनी विवाद का नतीजा मानी जा रही है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना उज्जैन में नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई. यहां रहने वाले हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू को सुबह लगभग 5 बजे उनके घर में गोली मार दी गई. पुलिस का कहना है कि हाजी कलीम खान की उम्र लगभग 60 साल थी. उनके सिर में गोली मारी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.


घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हत्या पारिवारिक जमीनी विवाद से जुड़ी हो सकती है.

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले भी कलीम खान की हत्या का प्रयास किया गया था, लेकिन वे बच गए थे. पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा सके और विवाद के सभी पहलुओं को सामने लाया जा सके. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. उज्जैन में इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.

Share:

  • बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर से PM मोदी द्वारा गिफ्ट किया देवी काली का मुकुट हुआ चोरी

    Fri Oct 11 , 2024
    नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) के सतखीरा के श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर (Jeshoreshwari Temple.) में देवी काली का मुकुट (Crown of Goddess Kali) चोरी हो गया है, जिसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) ने गिफ्ट में दिया था. मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी के अनुसार, वह दिन भर की पूजा पूरी करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved