img-fluid

MP: विवादित बयान देने के आरोप में चंदेरी से पूर्व कांग्रेस MLA डग्गीराजा गिरफ्तार

May 14, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चंदेरी (Chanderi) से कांग्रेस के पूर्व विधायक (Former Congress MLA from ) गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा (Gopal Singh Chauhan – Daggiraja) को एक विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया गया है। पुलिस ने डग्गीराजा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। डग्गीराजा ने कहा था कि मैं तो सिंधिया से भी नहीं डरा। मेरी एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे। उनका बयान वायरल होने के बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया।


पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा के खिलाफ एक दिन पहले एफआईआर दर्ज की गई थी। सुबह से ही उनके घर के बाहर पुलिस तैनात थी। इस दौरान वह घर से चकमा देकर बाहर निकल गए। जैसे ही पुलिस को पता चला कि नेता जी निकल गए तो उनका पीछा शुरू कर दिया गया।

आखिरकार पुलिस ने शिवपुरी जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र के बरतूला गांव से गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा को पकड़ लिया। चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन अपनी टीम के साथ लगातार उनका पीछा कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनको ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई।

बता दें कि कुछ दिन पहले गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा ने एक कार्यक्रम में यादव समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि मेरी एक-एक गोली से 6-6 यादव मारेंगे। इस बयान के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया था। साथ ही यादव समाज भी नाराज हो गया था। उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई और अगले ही दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

मौजूदा वक्त में सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए चंदेरी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई। यादव समाज की शिकायत पर गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Share:

  • ए‍क बार फिर करीब आ रहे उद्धव-राज ठाकरे, शिंदे सेना ने भी तेज की कोशिशें; BMC चुनाव पर नजर

    Wed May 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र की सियासत(Politics of Maharashtra) में एक बार फिर ठाकरे बंधुओं(Thackeray brothers) के पुनर्मिलन की चर्चा जोर पकड़ रही है। उद्धव की शिवसेना(Uddhav’s Shivsena) ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के साथ गठबंधन की संभावनाओं को फिर से हवा दी है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved