img-fluid

MP: बैतूल में गणेश विसर्जन जुलूस में डीजे पर नाच रहे पूर्व पार्षद की हार्ट अटैक से मौत

September 08, 2025

बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district) में शनिवार को गणेश विसर्जन जुलूस (Ganesh immersion procession) के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बैतूल बाजार नगर के पूर्व पार्षद नीलेश कामतकर (Former Councillor Nilesh Kamatkar) (45) की डीजे की धुन पर नाचते-नाचते अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सार्वजनिक गणेश मंडलों की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए जुलूस के साथ निकाली गई थी। इस दौरान सैकड़ों युवक डीजे पर नृत्य कर रहे थे। सुभाष वार्ड निवासी पूर्व पार्षद नीलेश भी अपने साथियों के साथ नाच रहे थे। इसी दौरान बाजार चौक पर उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। पसीने से लथपथ नीलेश कुछ दूरी तक पैदल घर लौटने लगे, लेकिन बड़े कृष्ण मंदिर के पास सड़क किनारे गिर पड़े और वहीं उनकी मौत हो गई।


रात करीब डेढ़ बजे राहगीरों ने उन्हें सड़क किनारे पड़ा देखा लेकिन शराब पीने की आदत के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। करीब दो बजे साथियों ने पहचानकर उन्हें चिकित्सक के पास ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार मोक्षधाम में किया गया। पूर्व पार्षद की मौत की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को कानफोड़ू डीजे साउंड से जोड़ा है। उनका कहना है कि देर रात तक अत्यधिक तेज ध्वनि में नाचने से नीलेश की तबीयत बिगड़ी। घटना के बाद नगर में डीजे के अत्यधिक साउंड पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है।

Share:

  • 'सलमान गुंडा और बद्तमीज है...' डयरेक्टर ने खान परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

    Mon Sep 8 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) के करियर को खास पहचान देने में उनकी फिल्म ‘दबंग’ (Dabangg) का बड़ा हाथ रहा है। इस फिल्म में सलमान ने पुलिस वाले का रोल निभाया था, जिसका नाम चुलबुल पांडे होता है। लेकिन इसी बीच अब ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान और खान परिवार पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved