img-fluid

MP: पूर्व मंत्री कमल पटेल बने बैतूल सांसद प्रतिनिधि, विपक्ष ने साधा बीजेपी पर निशाना

September 23, 2024

भोपाल: बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री रहे कमल पटेल (Kamal Patel) को मिली नई जिम्मेदारी इन दिनों खूब सुर्खियों बटोर रही है. दरअसल, हरदा से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री कमल पटेल को केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने हरदा जिले (Harda District) का सांसद प्रतिनिधि (MP Representative) नियुक्त किया है.


पूर्व मंत्री कमल पटेल ने बैतूल सांसद दुर्गा दास उइके के इस प्रस्ताव को सहज स्वीकार भी कर लिया है. इससे पहले सांसद प्रतिनिधि का पद हरदा नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया के पति के पास था, वह जिला योजना समिति की बैठकों का संचालन कर रहे थे.

अब यह पद हरदा के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री कमल पटेल को दिया गया है. पूर्व मंत्री कमल पटेल अब जिला योजना समिति की बैठकों में सम्मिलित हो सकेंगे. विपक्ष ने कमल पटेल की इस नियुक्ति पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. विपक्षी नेताओं का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी में अंदरूनी कलह चल रही है. इसकी वजह से पूर्व मंत्री कमल पटेल जैसे वरिष्ठ नेता को कम प्रतिष्ठित पद दे दिया गया है.

Share:

  • CG: राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

    Mon Sep 23 , 2024
    जोरातराई। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, इसी दौरान तेज बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए बच्चों समेत सभी लोग एक पान दुकान के पास अहाते में रुके हुए थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved