
भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के घोटाले (Scams) में सरकार ने पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार (Prof. Sunil Kumar) को पुलिस (Police) ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने उनको कुछ दिन पहले निलंबित किया था। बता दें एबीवीपी ने फरार आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगा कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था। इसके बाद सरकार और पुलिस की तरफ से तेज कार्रवाई देखने को मिली।
बता दें, अभी पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, सेवानिवृत्ति फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा फरार है। तीनों पर पुलिस ने इनाम रखा है और लुकआउट नोटिस जारी किया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की भी तैयारी कर रही है। आरोपियों ने यूनिवर्सिटी के 19.48 करोड़ रुपये निजी खातों में डाले थे। इसकी जांच में पुष्टि हुई। इसके बाद मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved