img-fluid

MP: दुर्लभ बीमारी के चार मामले मिले, गांव में जांच और सर्वे टीमों को तैनात किया गया

August 07, 2025

मंदसौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले (Mandsaur district) के मुलतानपुरा गांव में गिलैन-बैरे सिंड्रोम (GBS) नामक एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी बीमारी के चार मामलों की पुष्टि हुई है। यह जानकारी जिला कलेक्टर अदिति गर्ग ने दी। कलेक्टर ने बताया कि अब तक गांव से GBS के सात संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद प्रशासन ने गांव में जांच और सर्वे टीमों को तैनात कर दिया है, जो घर-घर जाकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि कहीं अन्य लोग भी इस बीमारी से पीड़ित तो नहीं हैं।

अदिति गर्ग ने बताया कि कुछ मरीजों का इलाज मंदसौर के बाहर अहमदाबाद और इंदौर जैसे शहरों में भी चल रहा है। ऐसे मरीजों की चिकित्सकीय रिपोर्ट की जांच की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि संक्रमण किस कारण फैला। जिला अस्पताल और सर्वे के प्रभारी डॉ. शुभम सिलावट ने बताया कि GBS से पीड़ित व्यक्ति में डायरिया, बुखार, मांसपेशियों में कमजोरी और झनझनाहट जैसे प्रारंभिक लक्षण दिखाई दे सकते हैं। यह बीमारी दुर्लभ जरूर है, लेकिन किसी को भी हो सकती है और आमतौर पर किसी संक्रमण के बाद ही विकसित होती है।


इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) खुद ही नसों पर हमला करने लगती है, जिससे मांसपेशियों में कमजोरी और कुछ मामलों में लकवे की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र के पुणे जिले में GBS के करीब 200 मामले सामने आए थे, साथ ही मुंबई सहित अन्य जगहों पर भी कुछ मामले दर्ज किए गए थे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इन लक्षणों से पीड़ित हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और लापरवाही न बरतें।

Share:

  • कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

    Thu Aug 7 , 2025
    मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil sharma) के कनाडा के सरे (Surrey) शहर स्थित कैफे (Kap’s Cafe) पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. ये दूसरी बार है जब उनके कैफे को निशाना बनाया गया है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved