
भोपाल। राज्य शासन (state government) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service (IAS)) के चार अधिकारियों का तबादला (Four officers transferred) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार देर शाम आदेश जारी किए गए। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ, उनमें तीन जिलों के कलेक्टरों को इधर से उधर किया गया है।
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वारा जारी आदेश के अनुसार, खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी को नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि उनकी जगह रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को खरगोन कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह निवाड़ी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को रतलाम जिला कलेक्टर पदस्थ किया गया है और उनकी जगह जबलपुर संभाग के अपर आयुक्त (राजस्व) तरुण भटनागर को निवाड़ी कलेक्टर बनाया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved