img-fluid

MP: राजकीय सम्मान के साथ हुआ नेमावर टीआई वास्कले का अंतिम संस्कार

July 17, 2023

बड़वानी: मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर (Nemawar of Dewas district) में पदस्त रहे दिवंगत टीआई राजाराम वास्कले (TI Rajaram Vaskale) को पूरे राजकीय सम्मान (state honor) के साथ आज अंतिम विदाई दे दी गयी. वो अपने पीछे 4 साल का बेटा, सवा महीन की बेटी और पत्नी छोड़ गए हैं. पिता की मौत से अनजान बेटे ने जब उन्हें अंतिम विदाई (last farewell) दी तो सबकी आंखों में आंसू आ गए. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राजाराम वास्कले के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने का ऐलान किया है. देवास के नेमावर में एक हादसे में राजाराम अपनी जान गंवा बैठे. वो एक स्टॉपडेम में फंसी लाश निकालने उतरे थे. लेकिन भंवर बन जाने के कारण खुद भी उसमें फंस कर रह गए. वस्कले बड़वानी के रहने वाले थे.उनके गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया गया.

दिवंगत राजाराम वास्कले को नम आंखों से उनके गृहग्राम कोयडिया में अंतिम विदाईदी गई. राजाराम का 4 साल का बेटा और सवा महीने की बेटी है. अंतिम यात्रा में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. हृदय विदारक घटना में परिवार को संबल देने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास और एसपी पुनीत गेहलोद सहित हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा. कैबिनेट मंत्री , पूर्व गृहमंत्री , कलेक्टर एसपी ने भी अर्थी को कंधा दिया.


अंतिम विदाई देने पहुंचे कलेक्टर डा राहुल हरिदास ने बताया कि कल शाम ही घटना की सूचना सीएम को मिल चुकी थी. उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 1 करोड़ की सम्मान निधि देने की घोषणा की है. उनके विभागीय क्लेम कागजी कार्रवाई कंप्लीट करवाई जाएगी. साथ ही परिवार की जो भी मदद होगी वो समय समय पर दी जाएगी.

देवास से आए एडिशनल एसपी मंजीत सिंह बताया राजाराम कर्मठ और कर्तव्य निष्ठ जांबाज अधिकारी थे. जामनेर स्टाप डेम से लाश निकालने उतरे थे जहां भंवर में फंसने के कारण डूबने से मौत हो गई उनके परिवार में अनुकंपा नियुक्ति और अन्य कार्य शासन के नियमानुसार किए जाएंगे. लोहारा घाट पर नर्मदा नदी के किनारे राजकीय सम्मान के साथ राजाराम वास्कले का अंतिम संस्कार किया गया.

Share:

  • बेऊर जेल में पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों द्वारा हंगामे और मारपीट के मामले की जांच का निर्देश

    Mon Jul 17 , 2023
    पटना । पटना के बेऊर जेल में (In Beur Jail Patna) पूर्व विधायक (Former MLA) अनंत सिंह (Anant Singh) के समर्थकों द्वारा (By the Supporters) हंगामे और मारपीट के मामले (Ruckus and Assault Case) की जांच का निर्देश (Instructions to Investigate) जेल पुलिस महानिरीक्षक को (To the IG Jail Police) दिया गया है (Has been […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved