
मैहर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मैहर (Maihar) के मुकुंदपुर इलाके में खुद को फर्जी केंद्रीय अधिकारी (Fake central officer) बताकर लोगों को डराने और पैसे वसूलने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के 4 लोगों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इनके पास से भारत सरकार लिखी हुई दो कारें और हथियार भी मिले हैं।
गिरोह का सरगना मोहम्मद इमरान खान (Mohammed Imran Khan) सफेद अर्टिगा कार में घूमता था। वह खुद को भारत सरकार का केंद्रीय अधिकारी बताता था। उसके साथ दो गनर भी रहते थे, जो बंदूक लेकर लोगों पर रौब जमाते थे और जबरन वसूली करते थे। कार पर भारत सरकार और अशोक स्तम्भ का स्टीकर लगा हुआ था। जिससे लोग आसानी से धोखे में आ जाते थे और उन्हें किसी तरह का शक भी नहीं होता था।
हालांकि उनका भांडा उस वक्त फूट गया, जब गांववालों को उन पर शक हो गया। जिसके बाद मुकुंदपुर निवासी विनितेश शुक्ला ने इस बारे में थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने भी शुक्ला की शिकायत पर बेहद तीव्रता से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया और भारत सरकार लिखी दोनों गाड़ियां भी जब्त कर लीं।
मामले की जानकारी देते हुए मुकुंदपुर चौकी प्रभारी नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार लिखी दो गाड़ियों से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से दो कारों के अलावा दो बंदूकें भी जब्त हुई हैं। फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved