img-fluid

MP : उज्जैन में SBI बैंक से 8 लाख नकद सहित 1-2 करोड़ का सोना चोरी…

September 03, 2025

उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI bank) की महानंदा नगर शाखा (Mahananda Nagar Branch) में सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात करोड़ों (crore ) की चोरी हुई. चोरी की सबसे बड़ी अजीब बात यह है कि ताले तोड़े नहीं गए, बल्कि खुलवाए गए. यह बात पुलिस को यह संकेत दे रही है कि वारदात में किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ हो सकता है.

सूत्रों के अनुसार, दो लोग देर रात बैंक पहुंचे और मेन गेट और लॉकर के ताले खोलकर 1-2 करोड़ रुपये का सोना और लगभग आठ लाख रुपये नकद लेकर चले गए. चोरी की जानकारी बैंक मैनेजर और सफाईकर्मी को सुबह हुई.


स्टेट बैंक से करोड़ों की चोरी
पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया. एफएसएल, फिंगरप्रिंट, साइबर और क्राइम टीम ने बैंक में स्पॉट विजिट कर सुराग जुटाए. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. वहीं, बैंक के सामने की दुकान के कैमरे में चोरों की कुछ तस्वीरें कैद हुई हैं.

एसपी उज्जैन प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी ताले सिक्वेंस में खोले गए थे, जो बिना चाबी संभव नहीं है. इसलिए संभावना है कि कोई अंदरूनी व्यक्ति इसमें शामिल है. उन्होंने कहा कि पुलिस फुटेज और अन्य सबूतों का एनालिसिस कर रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
चोरी हुए सोने का संबंध बैंक के गोल्ड लोन से है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि चोरी किए गए सोने और नकद का असली हुलिया और इस्तेमाल किसने किया. घटना में शामिल लोगों की पहचान और पकड़ के लिए पुलिस सक्रिय है. पुलिस अधिकारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा और जिम्मेदारों को कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी.

Share:

  • विवेक अग्निहोत्री को जान से मारने की धमकी से नहीं पड़ता पत्नी पल्लवी पर असर ...

    Wed Sep 3 , 2025
    मुंबई। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) हमेशा ऐसी फिल्में लेकर आते हैं जिनके सब्जेक्ट हमेशा अलग होते हैं। कई बार उनकी फिल्मों के लेकर विवाद भी हो जाते हैं जिस वजह से विवेक को जान से मारने की धमकी भी मिलती है। अब विवेक की पत्नी और उनकी फिल्मों की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved