img-fluid

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मप्र सरकार कर सकती है बड़ा फैसला, खुल सकते हैं कोचिंग सेंटर्स

June 29, 2021

 

 

भोपाल। कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार बड़ा फैसला कर सकती है. सोमवार को वैक्सिनेशन (Vaccination) पर बने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (group of ministers) की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस बात के संकेत दिए हैं. बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई कि पब्लिक प्लेस में केवल उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाए जिनके पास कोरोना वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट (Vaccination certificate) होगा. हालांकि सरकार ने अभी इस विषय पर कोई फैसला नहीं किया है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस विषय पर चर्चा के लिए कहा है.

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार इस विषय पर कोई फैसला भी ले सकती है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा टीके की दूसरी डोज के लिए विशेष अभियान चलाया जाए. जिन लोगों ने पहली डो लगवा ली है लेकिन दूसरी डोज़ लगवाने में लापरवाही कर रहे हैं, उनकी पहचान कर दूसरी डोज लगाई जाए.


खुल सकते हैं कोचिंग सेंटर्स
बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की गई कि अगर कोचिंग क्लासेस संचालक अपने यहां उन्हीं बच्चों को दाखिला दें जिन्होंने वैक्सीन लगवा लिया है, तो उन्हें सेंटर खोलने की परमिशन देने पर  विचार किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाए. इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीके की पहली डोज लगाने के लिए विशेष कैम्प लगाए जाएं.

यहां हुआ शत प्रतिशत वैक्सिनेशन
बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि नगर पंचायत बुढ़ार और नगर परिषद खेतिया में शत-प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है. प्रदेश के 13 जिलों की 66 ग्राम पंचायतों में भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है. मुख्यमंत्री ने सिवनी, आगर-मालवा, मुरैना, अनूपपुर, छतरपुर, मंदसौर, खरगौन, टीकमगढ़, भिंड, छिंदवाड़ा, मंडला, बड़वानी, सतना, सीधी, झाबुआ, दमोह और पन्ना में टीकाकरण तेज करने के निर्देश दिए हैं.

Share:

  • मंगलवार का राशिफल

    Tue Jun 29 , 2021
      मंगलवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.27, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – वर्षा आषाढ़ कृष्ण पक्ष पंचमी, मंगलवार, 29 जून 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved