
भोपाल। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की अवधि वर्ष 2024 तक बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर मांग रखी है। सिंह ने कहा कि योजना में हितग्राही विशेष रुचि ले रहे हैं। लगातार आवेदन आ रहे हैं। इसलिए योजना की अवधि बढ़ाई जाए। भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि फरवरी माह में 67 हजार 286 हितग्राहियों के प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए हैं। मार्च में भी 40 हजार हितग्राहियों ने आवास के लिए आवेदन किया है, जिनके प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजे जा रहे हैं।
सिंह ने प्रस्तावों की मंजूरी का अनुरोध केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से किया। पुरी ने मंत्रालय के अधिकारियों को मध्य प्रदेश के लंबित प्रस्तावों को जल्द स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश ने योजना के क्रियान्वयन में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में प्रदेश में छह लाख 28 हजार आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। सभी घटकों में मिलाकर अब तक आठ लाख 68 हजार आवास स्वीकृत हो चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved