img-fluid

विदेश में नौकरी की चाह रखने बेरोजगारों के लिए MP सरकार ने जारी की एडवाइजरी

December 10, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह विभाग (Home Department) ने विदेश में नौकरी (Job) करने की चाह रखने वाले बेरोजगार (Unemployed) लोगों के लिए एडवाइजरी (Advisory) जारी की है. इस एडवाइजरी में बताया गया है कि विदेश में नौकरी का झांसा देकर कई गिरोह लोगों से गैर कानूनी काम करवाते हैं. इसके लिए लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवा बेरोजगार कई बार ऐसे लोगों के जाल में फंस जाते हैं जो कि विदेश ले जाकर उनका शोषण करते हैं.


ऐसे गिरोह से बचने के लिए मध्य प्रदेश के गृह विभाग में वीडियो के माध्यम से एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में बताया गया है कि यदि फोन कॉल के जरिए विदेश में कहीं भी नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाए तो इसकी शिकायत 1930 पर की जाए. एडवाइजरी के माध्यम से बताया गया है कि कई बदमाश भोले-भाले बेरोजगार लोगों को विदेश ले जाकर उनसे साइबर ठगी और अन्य ऐसे काम करवाते हैं जो कि पहले नहीं बताए जाते हैं.

ऐसे बदमाशों से बचने के लिए कहा गया है कि उन्हीं कंपनियों के माध्यम से विदेश में नौकरी करने के लिए जाएं जो कि गृह विभाग द्वारा सत्यापित हैं. धार एसपी मनोज सिंह के मुताबिक, कई बार यह देखने में आया है कि भोले-भाले बेरोजगार लोग अच्छा वेतन और रहने खाने की सुविधा के लालच में गलत लोगों के माध्यम से विदेश पहुंच जाते हैं. बाद में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Share:

  • धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने रिश्ता तोड़ने को लेकर दी सफाई, कहा- 'महाराजजी हिंदू एकता...'

    Tue Dec 10 , 2024
    डेस्क: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने सोमवार को (9 दिसंबर) एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में उन्होंने बागेश्वर धाम और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सारे संबंध समाप्त करने की घोषणा की थी. वहीं आज (10 दिसंबर) को शालिग्राम गर्ग ने एक और वीडियो जारी किया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved