img-fluid

शहीद CISF जवान के परिजन को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देगी राज्‍य सरकार

April 24, 2022

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों के साथ लोहा लेने के दौरान शहीद हुए जवान शंकर प्रसाद पटेल के परिजनों को राज्य सरकार 1 करोड़ रुपये देगी। सीआईएसएफ(CISF) के एएसआई एसपी पटेल मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले थे। 22 अप्रैल को जम्मू के सुजवान इलाके में हुए आतंकवादी हमले में उनकी शहादत हुई थी। अब राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शहीद जवान के आश्रितों को आर्थिक मदद दिये जाने की बात कही है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि आर्थिक मदद देने के अलावा शहीद जवान की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों से चर्चा करने के बाद प्रतिमा के लिए उचित जगह तय की जाएगी।



जम्मू के भटिंडी सुजवान कैंप के पास सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने फायरिंग की। इस पर भारतीय जवानों ने जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें CISF के ASI पटेल शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलते ही उनके घर-गांव में मातम छा गया। शहीद शंकर प्रसाद पटेल मैहर में अमदरा के समीप ग्राम नौगवां के रहने वाले थे। बता दें कि शंकर प्रसाद CISF में सहायक उप निरीक्षक के तौर पर पदस्थ थे। वे भिलाई छत्तीसगढ़ में पदस्थ थे, जहां से 18 अप्रैल को ही उन्हें स्पेशल ड्यूटी में बटालियन के साथ जम्मू भेजा गया था। वे दो साल बाद यानी 2024 में रिटायर होने वाले थे।

Share:

  • MP: 'लाउड स्पीकर पर लगे रोक', लक्ष्मण सिंह ने किया योगी सरकार का समर्थन

    Sun Apr 24 , 2022
    मप्र में भी अजान की गूंज… लक्ष्मण ने किया उप्र सरकार का समर्थन भोपाल। उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर (Loud speaker in Uttar Pradesh, Maharashtra) को  लेकर मचे सियासी घमासान का असर अब मध्यप्रदेश की राजनीति (politics of madhya pradesh) पर भी पडऩे लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved