img-fluid

MP सरकार का आदेश, मेट्रो प्रोजेक्ट में तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी मिली तो रद्द होगा ठेका

May 21, 2025

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) ने तुर्की (Türkiye) को जोर का झटका दिया है। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने साफ कर दिया है कि यदि सूबे की मेट्रो परियोजना (Metro project) से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी पाई गई तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाए। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी है तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाए।

विजयवर्गीय ने कहा कि हमें शिकायत प्राप्त हुई थी कि इंदौर और भोपाल की मेट्रो परियोजना में यात्रियों के टिकट काटने की प्रणाली से जुड़ा ठेका तुर्किये की एक कम्पनी के पास है। हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि यह कंपनी तुर्किये की है तो हमें ऐसी कम्पनी से काम नहीं कराना चाहिए।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबंधित कंपनी के नाम का उल्लेख किए बगैर कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है। अगर हमने अधिकारियों से कहा है कि यह कंपनी वाकई तुर्किये की है, तो उससे काम वापस लिया जाए और उसका ठेका निरस्त किया जाए।

विजयवर्गीय ने पाकिस्तान और तुर्किये का नाम लिए बगैर कहा कि भारत के खिलाफ षड़यंत्र रचने वाले मुल्क का साथ देने वाले देश को माफ नहीं किया जाना चाहिए। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के बाद तुर्किये ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान को समर्थन दिया था। इस बात को लेकर भारतीय नागरिकों में तुर्किये के खिलाफ खासी नाराजगी है।

Share:

  • जज का चौकाने वाला खुलासा, बोले - उन्हें परेशान करने के लिए हुआ था AP से MP हाई कोर्ट में ट्रांसफर

    Wed May 21 , 2025
    जबलपुर। जस्टिस डीवी रमना (Justice DV Ramana) ने मंगलवार को यह कहकर सनसनी फैला दी कि उन्हें परेशान करने के इरादे से साल 2023 में उनका तबादला (Transferred) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय (Andhra Pradesh High Court) से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) किया गया था। जून में अपने रिटायरमेंट से पहले आयोजित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved