
रायसेन। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) शुक्रवार को रायसेन जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात राज्यपाल पटेल जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीम बैठिका पहुँचे।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा भीमबेटका का भ्रमण करते हुए शेल्टर की जानकारी ली गई एवं उसकी तारीफ की गई! इस अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, भारतीय पुरातत्व मंडल भोपाल के सुपरिटेंडेंट डॉ. पीयूष भट्ट, आर्कोलॉजी सुपरिटेंडेंट डॉ. एसएस गुप्ता तथा कंजर्वेशन असिस्टेंट विजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved