
विदिशा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज शुक्रवार को विदिशा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे नटेरन तहसील के बरखेड़ा जागीर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल का शुक्रवार सुबह दस बजे शमशाबाद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आगमन होगा। वे 10.15 बजे ग्राम बरखेड़ा जागीर जनपद पंचायत नटेरन के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल पटेल गरिमामयी कार्यक्रम में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण तथा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
राज्यपाल 11.00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली का अवलोकन तथा ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण करेंगे तथा 11.15 बजे गौशाला का निरीक्षण एवं पौध रोपण करेंगे। राज्यपाल 11.25 बजे स्थानीय बस्ती का निरीक्षण करने के बाद 11.45 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved