
रायसेन. मध्य प्रदेश (MP) के रायसेन जिले (Raisen district) में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) देवेंद्र पटेल (Devendra Patel) का 2 वर्षीय पोता (Grandson) गुरुवार सुबह अपने घर से लापता हो गया. पुलिस को संदेह है कि उसका अपहरण (kidnapping) किया गया है. लापता बच्चा दिव्यम विधायक पटेल के भतीजे योगेंद्र पटेल का बेटा है. देवेंद्र पटेल जिले के सिलवानी से विधायक हैं.
पुलिस अधीक्षक (SP) पंकज पांडे ने बताया कि बच्च रायसेन से 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज तहसील के पलोहा गांव में अपने घर से सुबह करीब 11 बजे रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. उन्होंने कहा कि अपहरण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है.
पुलिस उपमंडल अधिकारी (SDOP) आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि जब पता चला कि बच्चा गायब है, तब घर पर केवल महिलाएं थीं. उन्होंने कहा कि परिवार के लिए करीब 15 नौकर काम करते हैं और परिवार के सदस्यों के साथ-साथ नौकरों से भी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, घर के सीसीटीवी फुटेज में सुबह 11:02 बजे बच्चे को आखिरी बार आंगन के पीछे देखा गया था. जिले के तमाम पुलिस थानों की टीमें खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों में बच्चे का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved