
जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) को लेकर जनहित याचिका (Public interest litigation) पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने मध्यप्रदेश शासन को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार से सवाल किया- एससी/एसटी (SC, ST) को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण तो ओबीसी को क्यों नहीं। याचिका में सरकारी नौकरी में आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व की भी मांग की गई है। कोर्ट में मध्यप्रदेश आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा 4(2) की संवैधानिकता को चुनौती दी गई है। ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई हुई है। जस्टिस विक्रम नाथ एवं जस्टिस संदीप मेहता की खंडपीठ में सुनवाई हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved