img-fluid

MP हाईकोर्ट ने तीन विधायकों को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब, जानिए पूरा मामला

April 13, 2024

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal, capital of Madhya Pradesh) से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बाद अब तीन अन्य विधायकों की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने नोटिस जारी कर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित तीन विधायकों से पूछा है, क्यों ना आपका चुनाव शून्य कर दिया जाएं? हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार सहित तीन विधायकों के खिलाफ दायर चुनाव याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया हैं.

कोर्ट ने सभी विधायकों को चार सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट द्वारा जारी किए गए नोटिस में एक कांग्रेस विधायक हैं, जबकि दो बीजेपी विधायक है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मामले में याचिकाकर्ता बीजेपी के सरदारसिंह मेढ़ा हैं. याचिकाकर्ता के एडवोकेट निमेश पाठक के अनुसार, नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में सिंघार ने मेढ़ा को 22 हजार 119 मतों से पराजित किया था. चुनाव जीतने के लिए सिंघार ने अनुचित संसाधनों का इस्तेमाल किया.


जिस पर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया. धार बीजेपी विधायक नीना वर्मा के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है. यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता सुरेशचंद्र भंडारी ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि साल 2023 में हुए निर्वाचन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में प्रस्तुत याचिका को स्वीकारते हुए उनका निर्वाचन निरस्त कर दिया था.

जिसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने वर्मा को आदेश दिया था कि वे याचिकाकर्ता को 10 हजार रुपये और वकील फीस का भुगतान करें. तो आज नहीं किया गया. इधर कोर्ट ने शाजापुर से बीजेपी विधायक अरुण भीमावत को भी नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भीमावत महज 28 मतों से चुनाव जीते थे. याचिका में कहा कि मतगणना में 161 मत निरस्त करने में अनियमितता की गई है.

Share:

  • केजरीवाल को पत्नी से आमने-सामने मिलने की नहीं दी इजाजत - आप सांसद संजय सिंह

    Sat Apr 13 , 2024
    नई दिल्ली । आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि केजरीवाल (Kejriwal) को पत्नी से आमने-सामने मिलने (To Meet his Wife Face to Face) की इजाजत नहीं दी (Was Not Allowed) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved