
जबलपुर. जबलपुर (Jabalpur ) में एक दुर्गा पंडाल (Durga pandal) में तेज रफ्तार बस (High-speed bus) घुसने से लगभग 20 लोग घायल हो गए, जिनमें 7 गंभीर हैं. कलेक्टर के अनुसार, ड्राइवर नशे में था और नो एंट्री (No Entry) में घुस गया.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार (30 सितंबर) की देर रात बड़ा हादसा हो गया, जब एक दुर्गा पंडाल में तेज रफ्तार बस आकर घुस गई. ड्राइवर ने अचानक बस पर नियंत्रण खो दिया और लोगों से भरे पंडाल में टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से सात लोगों की हालत गंभीर है. आरोपी बस ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हुआ है.
जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि हादसे के समय बस चालक शराब के नशे में था. प्राथमिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. नो एंट्री चालू होने के बावजूद ड्राइवर बस को शहर के अंदर ले आया था, जिसके चलते सिहोरा के नजदीक गौरी तिराहा के पास दुर्गा पंडाल में बस जा घुसी.
पुलिसकर्मी को भी आईं चोटें
कलेक्टर द्वारा मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, हादसे में कुल 20 लोग घायल हुए हैं. हादसे में नो एंट्री पर तैनात पुलिसकर्मी को भी चोट आई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved