img-fluid

MP: हिंदू महासभा ने कश्मीर आतंकी हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्ररक्षा का लिया संकल्प

May 03, 2025

खंडवा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम क्षेत्र (Pahalgam Area) में आतंकी हमले (Terrorist Attack) में मारे गए हिंदू श्रद्धालुओं (Hindu Devotees) की आत्मा की शांति हेतु खंडवा (Khandwa) में अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) द्वारा ओंकारेश्वर (Omkareshwar) स्थित पवित्र गौमुख घाट पर शुक्रवार ( 2 मई) तर्पण, मुंडन और सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिंदू परंपरा अनुसार संपन्न इस कार्यक्रम में दिवंगतों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए समाज में जागरूकता और राष्ट्ररक्षा का संकल्प लिया गया।

यह आयोजन संत सौमित्रदास जी त्यागी बापू (प्रदेश पदाधिकारी, संत महासभा) के सानिध्य में हुआ। नर्मदा जल से तर्पण और शास्त्र विधि से मुंडन कर शोक संतप्त श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में हिंदू महासभा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


संत सौमित्रदास जी त्यागी बापू ने कहा, “कश्मीर में हुई घटना केवल पीड़ा ही नहीं, चेतना का संदेश भी है। जब तक हिन्दू समाज एकजुट होकर आत्मरक्षा के लिए सजग नहीं होगा, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। यह आयोजन हिन्दू समाज के आत्मबोध का प्रतीक है।”

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक प्रदीप सिंह ठाकुर ने कहा, “देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ अब समय है कि समाज के भीतर फैले आतंकवाद के विरुद्ध भी सजग रहा जाए। हिंदू महासभा समाज के प्रत्येक वर्ग की सुरक्षा व अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है।”

जिला संगठन मंत्री पंडित जीतू दुबे ने कहा, “यह कार्यक्रम केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि हिन्दू समाज को एकजुट कर इस्लामिक कट्टरवाद के विरुद्ध चेतना जगाने का माध्यम है। हम सरकार से भी अपेक्षा करते हैं कि देश में रह रहे अवैध घुसपैठियों पर त्वरित कार्यवाही हो।” अंत में सभी उपस्थितजनों ने नर्मदा तट पर राष्ट्र और धर्म की रक्षा हेतु कार्यरत रहने का संकल्प लिया तथा पीड़ित परिवारों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

Share:

  • इंदौर में सौर ऊर्जा का रुझान बढ़ रहा, 16000 छतों पर बन रही सूरज की किरणों से बिजली

    Sat May 3 , 2025
    इंदौर। नवाचार (innovation) के लिए इंदौर (Indore) शहर हमेशा अग्रणी रहा है। सूरज की किरणों से सौर ऊर्जा (solar energy) को माध्यम बनाकर बिजली उत्पादन (Electricity generation) में भी इंदौर प्रदेश में आगे है। इंदौर शहर में तकरीबन 16000 छत एवं परिसरों पर सौर ऊर्जा के उपकरण बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। इस संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved