img-fluid

MP: मुस्लिम से शादी के बाद हिंदू महिला ने की आत्महत्या, परिवार पर टॉर्चर का आरोप, मकान पर चला बुलडोजर

October 01, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के उज्जैन(Ujjain) में मुस्लिम युवक(Muslim youth) के साथ रह रही हिन्दू महिला(Hindu woman) के फांसी लगाकर जान देने की घटना के बाद लोगों में आक्रोश(anger) देखा जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी पर ‘लव जिहाद’ की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम ने आरोपी मोनू खां के अवैध मकान को बुलडोजर लगा कर ध्वस्त कर दिया।

बताया जाता है कि बड़नगर की शेलू का विवाह 4 साल पहले धार जिले के बदनावर में हिदू रीति रिवाज से हुआ था। इस दौरान बड़नगर के पास गुलाबपुरा गांव का मोनू पिता गुड्डू खां उससे मिलने बदनावर जाता था। उसने शेलू को मुंहबोली बहन बना लिया। मोनू खां ने 2 साल पहले महिला को बहला फुसलाकर उससे निकाह कर लिया। आरोपी ने उसका नाम शेलू से बदलकर समीरा कर दिया। फिर दोनों जोधपुर में रहने लगे।


इस दौरान शेलू उर्फ समीरा के परिजन उसके लगातार संपर्क में रहे। समीरा अपने परिजनों को बताती थी कि मोनू उसके साथ मारपीट करता है। मुस्लिम रीति रिवाज से रहने को मजबूर करता है। परिजनों ने उसे कई बार बुर्के में भी देखा। एक दिन पहले कल परिजनों को सूचना मिली कि शेलू की मौत फांसी लगाने से हो गई है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने इसे हत्या बताया और लव जिहाद के साथ प्रताड़ना से जोड़ा।

कुछ माह पहले ही दोनों बड़नगर के गुलाबपुरा में रहने आए। परिवार ने आरोप लगाए की मुस्लिम युवक ने पीड़िता शेलू को अपने जाल में फंसाया। फिर उसने शेलू को पति से दूर किया और बाद में खुद निकाह रचा लिया। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि वह शेलू को आए दिन टॉर्चर करता था। उसने शेलू को बिना बुर्का के बाहर जाने पर टॉर्चर किया और उसके मंदिर जाने पर रोक लगाई।

घटना को लेकर क्षत्रिय महासभा ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज करने और उसके अवैध मकान को तोड़ने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने करीब एक घंटे थाने का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बीजेपी विधायक जितेंद्र पंड्या भी थाने पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लव जिहाद की धाराओं में केस दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना होने पाए।

उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के गुलाबपुरा गांव में महिला के फांसी लगाने के बाद पीड़ित परिजनों ने घटना को हत्या बताया। महिला बीते करीब 2 साल से अपने परिवार को छोड़कर आरोपी के साथ बड़नगर में रह रही थी। परिवार का आरोप है कि शेलू को बिना बुर्का पहने बाहर जाने और मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी। इस बीच पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर महिला की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा दिया है। दो को हिरासत में लिया गया है।

हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार पीड़िता के परिजनों के साथ प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस बीच पुलिस प्रशासन की टीम ने मुख्य आरोपी मोनू खां के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया। मृतका के भाई दिनेश प्रजापत ने बताया कि शेलू की शादी 4 साल पहले धार जिले के बदनावर में की थी। शादी के 2 साल बाद मोनू खां ने शेलू से संपर्क किया और उसे बहन बनाया बाद में खुद शादी कर ली।

मृतका के भाई दिनेश प्रजापत ने आगे कहा कि मोनू खां ने शेलू का नाम समीरा कर दिया और उसके साथ निकाह भी किया। वह उसे मुस्लिम रीति रिवाज से रहने को मजबूर करता था। 2 दिन पहले शेलू मिली थी और वह कह रही थी कि पति परेशान करता है और उसके साथ मारपीट करता है। वह बुर्के में रह रही थी। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।

Share:

  • माता रानी की आरती के बीच क्यों दे डाली बेटी की ‘बलि’? MP में पिता का घिनौना कांड, जानें पूरा मामला

    Wed Oct 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के मुरैना जिले(Morena district) में एक युवती के ओनर किलिंग(Honor Killing) का मामला चर्चा(Case discussion) का विषय बना हुआ है। पुलिस पिता के बयान और मोहल्ले वालों द्वारा बताई जा रही कहानी के आधार पर जांच कर रही है।पुलिस खुद कह रही है कि अभी मोहल्ले के लोग दबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved