img-fluid

MP: देवास में हनीट्रैप… युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर युवक को किया ब्लैकमेल, केस दर्ज

December 20, 2025

देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले (Dewas district) में एक बार फिर हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शाही जिंदगी (Royal life) के लालच में एक युवती पर युवक को ब्लैकमेल (Blackmail) करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसाया और फिर ब्लैकमेल करने लगी। परेशान युवक ने ऑडियो की रिकॉर्डिंग और अन्य सामग्री पुलिस को दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


यह मामला देवास शहर के नहार दरवाजा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित भावेश ठाकुर, निवासी राजोदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परिधि नामदेव नाम की युवती ने पहले दोस्ती के बहाने उसे अपने जाल में फंसाया। आरोप है कि शराब पिलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए गए, जिसके बाद लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल किया जाता रहा। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी परिधि नामदेव द्वारा शाही ज़िंदगी जीने के लिए लगातार दबाव बनाया गया। ब्लैकमेलिंग के दौरान लाखों रुपये की मांग की गई, साथ ही जमीन में आधा हिस्सा देने की भी धमकी दी गई। मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर अंततः पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(6) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि परिधि नामदेव का नाम पहले भी ऐसे मामलों में सामने आ चुका है, जिसको लेकर पुलिस पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। फिलहाल नहार दरवाजा थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देवास एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल फरियादी की शिकायत पर ब्लैकमेल और ऑडियो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

Share:

  • छत्तीसगढ़ : सुकमा के डिप्टी एसपी को 350 किमी तक पीछा करने के बाद मारे चाकू, रिटायर्ड फौजी और महिला गिरफ्तार

    Sat Dec 20 , 2025
    दंतेवाड़ा. सुकमा (Sukma) के डिप्टी एसपी (DySP) तोमेश वर्मा (Tomesh Verma) पर हुए चौंकाने वाले चाकू हमले में नई जानकारी सामने आई है. जिसमें एक पुराने कोर्ट विवाद (Court dispute) और गंभीर आरोपों से जुड़े उलझे हुए बैकग्राउंड का पता चला है. मामले में पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी मैन व एक महिला को गिरफ्तार किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved