
सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar district) में मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में जा रहे एक एसयूवी की ट्रक से टक्कर (SUV collides with truck) हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना भोपाल-सागर राजमार्ग पर तड़के करीब तीन बजे हुई।
राहतगढ़ थाना प्रभारी महेश सिंह ठाकुर ने बताया कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. एसयूवी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए तीन अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद और धरमपुरी के निवासी थे और महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे थे. टक्कर के कारण पीड़ित एसयूवी में फंस गए।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों को वाहन से बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved