
खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa district) में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के ग्राम सक्तापुर में शिव कन्या बाई ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए जहर गटक लिया था। महिला को बोलेरो वाहन (Bolero vehicle) से इलाज के लिए खरगोन जिले (Khargone district) के सनावद शासकीय अस्पताल (Sanawad Government Hospital) ले जा रहे थे, तभी रास्ते में सुलगांव पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रहे कंटेनर और बोलेरो वाहन में सीधी टक्कर हो गई। इस जोरदार टक्कर के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इन हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को सनावद के अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए खंडवा रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही जहर स्पीकर आत्महत्या करने वाली शिव कन्या सहित एक अन्य व्यक्ति की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। धनगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है।
शनिवार रात खंडवा जिले के सक्तापुर के रहने वाली सुकन्या ने जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिवार वालों ने उसकी जान बचाने के लिए उसे बोलेरो वाहन अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में एक तेज गति से आज तक कंटेनर यमदूत बन उन पर टूट पड़ा। कंटेनर और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। जहर पीने वाली महिला शिव कन्या के पति शिवम ने बताया कि उसकी पत्नी शिव कन्या ससुराल में थी। जहां उसने जहर गटक लिया। उसे गंभीरता अवस्था में उसका साला और साडू धर्मेंद्र उसकी पत्नी संगीता, साला पवन एवं 2 अन्य के साथ निजी वाहन से सनावद अस्पताल आ रहे थे। जहां रास्ते में सुलगांव पेट्रोल पंप के पास उनका वाहन सामने से आते एक कंटेनर से टकरा गया। जिसमें वाहन में सवार धर्मेंद्र और बिट्टू चौहान सक्तापुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना में घायल हुई शिव कन्या, पवन और संगीता सहित वाहन चालक को सनावद प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया जहां से गंभीर हालत में सभी घायलों को खंडवा रेफर कर दिया गया। घटना के बाद 1 घंटे तक उनकी पहचान नहीं होने के कारण उन्हें रेफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं रास्ते मे इलाज़ के दौरान शिव कन्या सहित एक अन्य की भी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved