
शाजापुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले (Shajapur district) में शनिवार तड़के एक निजी बस (Bus collided) के डंपर ट्रक (Dumper Truck) से टकराकर खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी के मुताबिक हादसा मक्सी बाईपास रोड पर तड़के करीब 2.30 बजे हुआ।
मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि इंदौर से गुना की ओर जा रही बस डंपर ट्रक से टकराकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए, जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला व घायलों को उपचार के लिए भेजा।
पटेल ने बताया कि मृतकों में बस चालक गुलाब सेन, ट्रक हेल्पर भवर सिंह और यात्री अमन चौरसिया शामिल हैं. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाजापुर जिले में शनिवार तड़के एक निजी बस के डंपर ट्रक से टकराकर खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में बस में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 अन्य घायल हो गए. हादसा इतना तेज था कि बस में चीख-पुकार मच गई थी. हादसे की जानकारी लगते ही कि ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved