
सीहोर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले में स्थित अनब्रेको फैक्ट्री में शनिवार (8 मार्च) में अचानक आग लग गई. इस कारखाने में मुख्य तौर पर नट बोल्ट का निर्माण होता है. बताया गया है कि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. ग्रामीण विनोद वर्मा ने बताया कि आग इतनी भयंकर लगी कि कई किलोमीटर दूर तक धुंआ देखा गया.
इस दौरान तेज आवाज होने की जानकारी भी मिली. सूचना मिलते ही सीहोर से तीन दमकल मौके पर रवाना की गई. वहीं कोठरी, आष्टा व इछावर से भी दमकलों को रवाना किया गया. भोपाल इंदौर हाइवे स्थित ग्राम खोखरी स्थित दीपक फास्टनर अंब्रेको कम्पनी में नट बोल्ट का निर्माण किया जाता है.
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर लगभग 1.15 बजे फेक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग तेजी से फैल गई और उसकी लपटें विकराल रूप लेने लगी. आग की लपटों और काले धुंए का गुबार देख कर्मचारी अपनी जान बचाने बाहर भागे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved