
शहडोल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले (Shahdol district) के जैतपुर थाना क्षेत्र (Jaitpur Police Station Area) में एक दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। घर में सो रहे पति पत्नि को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे दोनों की मौत हो गई है। घटना कोठीताल गांव की है। घटना के बाद पत्नी को इसकी जानकारी लगी, जिसके बाद उसने पति को जगाया, लेकिन वह जब तक बेहोश हो चुका था, पत्नी ने घर के बगल में रह रहे अपने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ दिया है।
पुलिस ने बताया कि पति ईश्वरभान पलिहा (23) और पत्नी सुषमा पलिहा (20) की इस घटना में मौत हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों पति पत्नी घर में सोए हुए थे, तभी जहरीले सांप ने इन्हें काट लिया और उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार ईश्वरभान का विवाह गांव के पास की रहने वाली सुषमा के साथ पिछले वर्ष हुआ था। घर में सोते वक्त दोनों को जहरीले सांप ने काटा, जिससे पति बेहोश हो गया। पत्नी को जब कुछ समझा आया तब उसने बगल में रह रहे अपने रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद निजी वाहन से दोनों को परिजनों ने जैतपुर अस्पताल लाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बीते वर्ष कोठीताल गांव में जहरीले कीड़े के काटने से तीन लोगों की मौत हुई थी। यह गांव चारों तरह से जंगलों से घिरा है। इससे आस पास कई जहरीले कीड़े एवं सांप यहां रहते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved