
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लड़कियों के एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल (Prestigious Government School) में उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया, जब दसवीं की कक्षा के दौरान अचानक छत का प्लास्टर (Ceiling Plaster) नीचे बैठी बच्चियों पर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक छात्रा घायल हो गई। इस बारे में एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी।
जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को शहर के बरखेड़ा इलाके में स्थित पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई बालिका विद्यालय में हुई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा नीचे बैठी बच्ची के ऊपर आ गिरा, जिससे कि वह घायल हो गई।
जिला शिक्षा अधिकारी अहिरवार ने आगे कहा, ‘बच्ची के सिर पर तीन टांके लगे हैं। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मुझे शनिवार दोपहर इस घटना के बारे में पता चला क्योंकि स्कूल की प्रिंसिपल ने मुझे कल (शुक्रवार को) सूचना नहीं दी थी।’ आगे उन्होंने कहा, ‘ऐसी घटनाओं को होने से रोकने के लिए मैंने निर्देश दिया था कि बारिश के बीच कमज़ोर या क्षतिग्रस्त कमरों में कक्षाएं न लगाई जाएं।’
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें, छत का प्लास्टर गिरते ही एक शिक्षिका हाथ में किताब लिए और अन्य छात्राएं सुरक्षित स्थान की ओर भागते हुए दिखाई दे रही हैं। पीएम श्री स्कूल या प्रधानमंत्री विद्यालय वह स्कूल हैं, जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा 7 सितंबर, 2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को प्रदर्शित करने के लिए उभरते भारत के लिए शुरू किया गया था। अहिरवार ने बताया कि भोपाल जिले में ऐसे सात स्कूल हैं।
सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत में बच्चों की ज़िंदगी भगवान भरोसे है!
राजधानी भोपाल में #पीएम श्री स्कूल की छत का प्लास्टर एक छात्रा पर गिर गया! कमीशन और भ्रष्टाचार के बाद जो बचता है, वही गिर-गिर कर भाजपा सरकार के जंगलराज की दुहाई देता है! pic.twitter.com/dWjm0DGgVO
— MP Congress (@INCMP) July 19, 2025
घटना को लेकर कांग्रेस ने की सरकार की खिंचाई
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने एक्स पूर्व में ट्विटर हैंडल पर इस घटना का वीडियो शेयर किया और इसके लिए भाजपा सरकार के जंगलराज को जिम्मेदार बताया। कांग्रेस ने लिखा, ‘सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत में बच्चों की जिंदगी भगवान भरोसे है! राजधानी भोपाल में #पीएम श्री स्कूल की छत का प्लास्टर एक छात्रा पर गिर गया! कमीशन और भ्रष्टाचार के बाद जो बचता है, वही गिर-गिर कर भाजपा सरकार के जंगलराज की दुहाई देता है!’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved