img-fluid

MP: छतरपुर में ठेले पर गर्भवती को अस्पताल लेकर पहुंचा पति… कई बार कॉल करने पर भी नहीं आई जननी एक्सप्रेस…

September 01, 2025

छतरपुर। एमपी (MP) के छतरपुर जिले (Chhattarpur district) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है। जिले के चंदला वार्ड नंबर 4 में प्रसव पीड़ा होने के बाद एक शख्स हाथ ठेले पर लादकर गर्भवती पत्नी (Pregnant Wife) को लेकर अस्पताल पहुंचा। हद तो तब हो गई जब अस्पताल के कर्मचारियों ने डॉक्टर नहीं होने की बात कहते हुए उसे रात 8:00 बजे आने की बात कह कर वापस लौटा दिया। फिर पति उसी हाथ ठेले पर पत्नी को लादकर वापस घर लाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


घटना छतरपुर जिले के चंदला विधानसभा के वार्ड नंबर 4 की है। महिला 9 माह के गर्भ से थी। उसे प्रसव पीड़ा होने लगी तो पति ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया। कई बार कॉल करने पर भी जब जननी एक्सप्रेस नहीं आई तो पति हाथ ठेले पर ही पत्नी को लिटाकर अस्पताल लेकर पहुंचा। पति ने बताया की उन्होंने कई बार जननी एक्सप्रेस और एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन कोई नहीं आया।

पति ने कहा कि पत्नी को दर्द अधिक था। कुछ सूझा नहीं इसलिए मजबूर होकर हाथ ठेले पर लिटाकर ही अस्पताल पहुंचा। पति ने यह भी बताया की अस्पताल पहुंचने के बाद उसे पता चला की डॉक्टर वहां नहीं हैं। अस्पताल कर्मचारियों ने कहा कि रात 8 बजे आना। फिर उसे लौटा दिया गया। इसके बाद पति मजबूर होकर पत्नी उसी हाथ ठेले पर लादकर घर ले आया।

चंदला विधानसभा क्षेत्र वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का विधानसभा का क्षेत्र है। यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब एक दिन पहले ही CM मोहन यादव ने एक छतरपुर में ही एक कार्यक्रम में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का ऐलान किया था। इस घटना का वीडिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है।

Share:

  • जम्मू-कश्मीर में तीन दशकों बाद फिर खुला शारदा भवानी मंदिर, मुस्लिम समुदाय की रही बड़ी भागीदारी

    Mon Sep 1 , 2025
    श्रीनगर । कश्मीरी पंडित समुदाय (Kashmiri Pandit Community) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम जिले (Budgam district) में शारदा भवानी मंदिर (Sharda Bhavani Temple) को तीन दशकों से भी ज्यादा समय बाद फिर से खोल दिया। इस समारोह में स्थानीय मुस्लिम समुदाय की भारी भागीदारी रही। मध्य कश्मीर जिले के इचकूट गांव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved