img-fluid

MP: जबलपुर में महिला टीचर पर छात्र का ब्रेनवाश कर धर्मांतरण का आरोप.. पैरेंट्स ने पुलिस से मांगी मदद

December 13, 2025

जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक माता-पिता ने अपने 15 साल के बेटे की हरकतों से परेशान होकर पुलिस से मदद मांगी है। बेटे की महिला शिक्षक (Female Teacher) पर उन्होंने ब्रेनवाश कर बेटे का धर्मांतरण (Brainwashing Son’s conversion Another Religion) करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ट्यूशन पढ़ाने वाली लेडी टीचर के प्रभाव में आकर वह ना केवल खुद ईसाई धर्म मानने लगा है, बल्कि अब हम पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। माता-पिता का कहना है कि चर्च जाने से रोकने पर वह घर में तोड़फोड़ करता है। साथ ही घर में लगी देवी-देवताओं की तस्वीरों को फाड़ने के अलावा यहां रखी मूर्तियों को भी फेंकने लगा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि परिवार वालों ने छात्र की हरकत पर नजर रखने के लिए अब घर में सीसीटीवी भी लगवा लिया है।


इस मामले को लेकर जबलपुर के आधारताल निवासी सत्यनारायण शर्मा और उनकी पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी है। उनका आरोप है कि ट्यूशन पढ़ाने वाली लेडी टीचर और फादर के संपर्क में आने के बाद बेटे का बर्ताव बदल गया। इसके बाद वह ना केवल खुद को ईसाई बताने लगा, साथ ही उसने मंदिर की बजाय चर्च जाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर भी उनके बेटे को ईसाई धर्म से जुड़े विभिन्न ग्रुपों में जोड़ा जाने लगा।

जिसके बाद परेशान पिता ने हिन्दू संगठनों की मदद से अधारताल थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई है। अधारताल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पिता सत्यनारायण का कहना है कि बेटा सेंट जेवियर स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है, और NEET परीक्षा की तैयारी कर रहा है। आगे उन्होंने बताया कि इसी स्कूल की टीचर पलक सिंह के पास वह ट्यूशन पढ़ता है और फादर के भी संपर्क में रहता है। उनके मुताबिक उनका बेटा हर काम के लिए फादर और टीचर की सलाह लेता है। वह मदद के लिए बार-बार उन्हें फोन करता है और जैसा वह कहते हैं वैसा ही करता है।

शर्मा ने बताया कि ईसाई धर्म मानने को लेकर रोक-टोक करने पर उसने देवी-देवताओं के फोटो फाड़ दिए और घर का दरवाजा भी तोड़ दिया। वह अब कहता है कि आप लोग भी धर्म परिवर्तन करोगे तो साथ रहूंगा, वरना अकेला केरल चला जाऊंगा।

एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र के पिता ने थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि धर्मांतरण के लिए उनके बेटे का ब्रेनवॉश किया जा रहा है। अपने दावे के समर्थन में उन्होंने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं, जिनमें लोहे की रॉड लेकर बेटा धमकाता नजर आ रहा है। परिवार चाहता है कि हम बेटे की काउंसलिंग कराएं, जिसके लिए हम प्रयास करेंगे। पुलिस से की शिकायत में छात्र के पिता ने धर्मांतरण की आरोपी टीचर पलक सिंह और फादर के मोबाइल नंबर भी दिए हैं। टीचर ने तो अपना मोबाइल बंद कर लिया है, वहीं फादर फोन नहीं उठा रहा है। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है और टीचर और फादर से पूछताछ करने की बात कही है।

Share:

  • अल्पसंख्यकों से जुड़े मामले पर भड़कीं जस्टिस नागरत्ना, याचिकाकर्ता पर लगाया 1 लाख का जुर्माना, जाने पूरा मामला

    Sat Dec 13 , 2025
      नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को उस रिट याचिकाकर्ता(Petitioner) को कड़़ी फटकार लगाई, जिसने अल्पसंख्यक(minority) विद्यालयों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत छूट देने के शीर्ष न्यायालय के पूर्व के आदेश को चुनौती दी थी। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved