img-fluid

MP: जबलपुर में दो कलयुगी पुत्रों ने अपने बुजुर्ग पिता को हाथ बांधकर नहर में फेंका, दो दिन बाद मिला शव…

August 13, 2025

जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के दो कलियुगी बेटों ने अपने ही बुजुर्ग पिता (Elderly father) का हाथ बांधकर उन्हें नहर में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज करके दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना मझगवां थाना क्षेत्र (Majhgawan police station area) के ग्राम अगरिया (Agariya village) में रविवार देर रात को हुई और पीड़ित का शव मंगलवार को बरामद किया गया। दोनों आरोपी बेटों को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों अपना जुर्म कबूल कर लिया है।


मझगवां थाना प्रभारी हर दयाल सिंह ने बताया कि गिरनी कुमार चक्रवर्ती (55) का शव अगरिया गांव से 10 किलोमीटर दूर नहर में तैरता मिला। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस को गिरनी कुमार चक्रवर्ती के एक रिश्तेदार ने बताया कि चाचा (गिरनी) को उनके दोनों बेटे रविवार की रात को हाथ बांधकर ले जा रहे थे। रिश्तेदार ने बताया कि पूछने पर उसके चचेरे भाइयों ने उसे बताया कि वह चाचा को सिद्ध बाबा छोड़ने जा रहे हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों संतोष चक्रवर्ती (28) और अजय चक्रवर्ती (25) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके पिता अक्सर शराब के नशे में घर के सदस्यों के साथ मारपीट किया करते थे और उनकी इन हरकतों से परेशान होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले अपने पिता को मारा-पीटा और उनके दोनों हाथों को बांधकर उन्हें नहर में फेंक दिया।

Share:

  • मैं एक लाख से ज्यादा वोटों से जीता, तो क्या मैंने गड़बड़ किया? 'वोट चोरी' पर अजित पवार

    Wed Aug 13 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस सांसद(Congress MP) राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की ओर से महाराष्ट्र चुनावों(maharashtra elections) को लेकर लगाए गए आरोपों पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार(Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने पलटवार किया। उन्होंने बारामती का उदाहरण देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवार को 48,000 वोट कम मिले थे, जबकि वे स्वयं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved