
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से की मुलाकात
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने शुक्रवार को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सिंधिया से मुलाकात में दतिया हवाई पट्टी से केन्द्र सरकार की उड़ान योजना में नियमित फ्लाईट प्रारंभ करने की मांग की। डॉ. मिश्रा ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री द्वारा मांग को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने विश्वास किया कि शीघ्र ही दतिया से नियमित रूप से उड़ान प्रारंभ हो सकेगी। दतिया से किन-किन स्थानों के लिये फ्लाईट होगी, यह बाद में तय किया जायेगा। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved