
सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) से मानवता को शर्मसार करने वाला और दिल को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सरकारी अस्पताल (Government hospital) परिसर में चोरी के शक में एक गरीब ग्रामीण युवक (Poor rural Youth) को कुछ लोगों ने भीड़ के सामने लाठी-डंडों और मुक्कों से बेरहमी से पीटा। कहानी का सबसे तकलीफ देने वाला पहलू यह है कि जब उस युवक की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से चोरी के सामान की जगह सिर्फ दो सूखी रोटियां और नमक की एक पुड़िया मिली।
यह घटना बुधवार को जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल परिसर में हुई। पीड़ित युवक जो कि बेहद गरीब दिखाई दे रहा था और ग्रामीण वेशभूषा में था। अस्पताल में भर्ती अपने किसी परिजन से मिलने आया था। इसी दौरान वहां मौजूद दो युवकों ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसे पकड़ लिया और बिना किसी पूछताछ या सबूत के उस पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिए।
बेहद दुबला-पतला और कमजोर दिख रहा पीड़ित पिटाई कर रहे आरोपी युवकों से अपना बचाव तक नहीं कर पा रहा था, लेकिन वह उनको घूरकर जरूर देख रहा था, जिसके चलते देखते ही देखते आरोपियों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने पास पड़े डंडों से युवक को जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया। यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों के सामने घटती रही लेकिन तमाशबीनों की भीड़ में से कोई भी उस निरीह को बचाने के लिए आगे नहीं आया। लोग मूकदर्शक बनकर यह अमानवीय कृत्य देखते रहे, इसी दौरान कई लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में भी रिकॉर्ड कर लिया।
पिटाई के बाद जब मारपीट करने वाले युवकों ने घायल युवक की जेब की तलाशी ली, तो एक पल के लिए वहां सन्नाटा पसर गया। उसकी जेब से पैसे या चोरी का कोई सामान नहीं, बल्कि दो सूखी रोटियां और नमक की एक छोटी सी पुड़िया निकली। यह देखकर मारपीट करने वाले युवकों के चेहरे भी देखने लायक हो गए और उन पर शर्मिंदगी भी दिखने लगी। इसी बीच मौके की नजाकत को भांपते हुए वह दोनों वहां से फरार भी हो गए। इसी दौरान लहूलुहान और अपमानित युवक किसी तरह खुद उठा और चुपचाप वहां से चला गया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नही कराई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved