अनूपपुर (Anooppur)। मध्यप्रदेश (MP) इस समय शीत लहर की चपेट में है। पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है।राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। लगातार दो दिनों से शीतलहर (cold wave) से लोगों को खूब ठिठुराया रहा है। सुबह ही घना कोहरा छाया रहा। दोपहर हल्की धूप कुछ छड़ के लिए दिखाई दी, जिला मुख्यालय अनूपपुर में शाम 4 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर हल्कीई बारिश हो रहीं हैं। इस बीच सर्द हवाओं के चलते ठंड ने लोगों को हलाकान कर रखा।जिले के अमरकंटक क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी रूक-रूक के हो रहीं है। बूंदाबांदी के कारण ठंड और बढ़ गई हैं। अमरकंटक में चारों तरफ घना कोहरा छाए हुआ हैं। जो पर्यटकों को और आकर्षित कर रहा हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved