img-fluid

मप्रः औद्योगिक इकाइयों को मिलेंगी जरूरी सुविधाएं : सीएम शिवराज

August 25, 2021

मुख्यमंत्री से मिले अर्न इंडिया मैन्यूफेक्चरिंग के सीईओ लेविटिन, 200 करोड़ निवेश की जताई इच्छा

भोपाल। अर्न इंडिया मैन्यूफेक्चरिंग के सह-संस्थापक और सीईओ शाई लेविटिन ने मंगलवार को भोपाल प्रवास के दौरान मंत्रालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान संस्थान की वाइस प्रेसीडेंट आइरिस लेविटिन भी मौजूद रहीं।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह की औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए राज्य सरकार आवश्यक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड के दौर के बाद आर्थिक और वित्तीय क्षेत्र को जिस संबल की आवश्यकता है, उसे प्रदान करने में राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री चौहान को लेविटिन ने बताया कि वे मध्यप्रदेश में करीब 200 करोड़ रुपये के निवेश से एलइडी लाइट्स और स्मार्ट होम प्रोडेक्ट्स की इकाई की स्थापना के लिए इच्छुक हैं। इसके लिए उन्होंने इंदौर और निकटवर्ती औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण भी कर लिया है। प्रस्तावित इकाई से करीब एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष और एक हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के अवसर पर अर्न इंडिया मैन्यूफेक्चरिंग के अरशद कुरैशी, शैलेश शर्मा और आकाश सिंघल भी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला ने प्रस्तावित निवेश के संबंध में प्रचलित प्रक्रिया की जानकारी दी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • राष्ट्रपति 28 को करेंगे उप्र के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास

    Wed Aug 25 , 2021
    लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 अगस्त को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। यह विश्वविद्यालय गोरखपुर जिले के भटहट ब्लॉक के पिपरी व तरकुलही में बनने जा रहा है। आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इंतजामों पर नजर रखे हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved