
भोपाल: जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पीसीसी कार्यालय में पहली बार पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी, स्टेट वर्किंग कमेटी, स्थायी आमंत्रित एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की गुरुवार को बैठक हुई. इस दौरान पार्टी के कई दिग्गज नेता (Veteran Leader) बैठक में नहीं पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, जीतू पटवारी बैठक में वरिष्ठ नेताओं के न पहुंचने पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि हमें बड़े नेताओं के साथ की बहुत जरूरत है. मीटिंग में जीतू पटवारी के भावुक होने का किस्सा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Varma) ने साझा किया.
बैठक को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी आला कामन ने मुझे कठिन परिस्थितियों में प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी, उस वक्त लोकसभा चुनाव सिर पर थे. उस वक्त जो माहौल बना था वह कठिन था. मैं जानता हूं कि हाईकमान ने आप सब साथियों पर विश्वास करके मुझे इस पद पर बैठाया था. पटवारी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और उनका परिश्रम जब मिल जाएगा, तो उसका परिणाम भी अच्छा आएगा.
एक तरफ जहां मीटिंग पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल समेत कई बड़े नेता बैठक में अलग अलग कारणों से बैठक में शामिल नहीं हुए, वहीं दूसरी तरफ बैठक के बीच में ही कुछ कार्यकर्ताओं ने जमीनी नेताओं को कार्यकारिणी में जगह न देने को लेकर कार्यालय के बाहर नारेबाजी की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved