
ग्वालियर । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां के कामकाज का जायजा लिया और इसके साथ खूब चौक्के छक्के भी लगाए। सिंधिया ने पहले तो बल्लेबाजी की और फिर पूरे मैदान का चक्कर लगाने दौड़ पड़े। इस दौरान उन्हें हराने के चक्कर में एक मंत्री जी धड़ाम भी हो गए। सिंधिया ने वहां शंकरपुर क्षेत्र (Scindia took the Shankarpur area there.) में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का जायज़ा लिया। उन्होंने स्टेडियम की जिम्मेदारी संभाल रहे एमपीसीए (MPCA) और जीडीसीए (GDCA) के ऑफिशियल्स से भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सिंधिया खुद को रोक नहीं पाए और बल्ला थाम लगे मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा जिला अध्यक्ष की गेंद (Ball of BJP District President) पर चौक्के छक्के लगाने। उनका ये जोश देख बाकी नेता भी वॉर्मअप करने लगे और उनके साथ हो लिए। इसके बाद सिंधिया ने दौड़ लगाना शुरू की तो साथ में समर्थक भी पीछे दौड़ पड़े। इसी दौरान सिंधिया से आगे निकलने की होड़ में एक नेताजी गिर पड़े। महलगांव निवासी नेता संजय शर्मा ने सिंधिया से आगे निकलने की कोशिश की। उसी में वो गिर पड़े। हालांकि वो फिर खड़े हुए और पूरी दौड़ का आनंद लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved