
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मंच से कमलमाथ एक टीआई (TI) को चेतावनी देते दिख रहे हैं। कमलनाथ (Kamal Nath) ने वीडियो में टीआई से कहा कि अपनी वर्दी सुरक्षित (Uniform safe) रखिए क्योंकि हमारा भी समय आएगा। कमलनाथ (Kamal Nath) ने आगे कहा कि मैं तो पुलिसवालों को कहता हूं कि पहले तो आप वर्दी की इज्जत करिए। आगे कहा कि इस टीआई ने बीजेपी (BJP) का बिल्ला अपनी छाती पर लगा लिया है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिसवाले किसी पार्टी के लिए काम करते हैं तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलमाथ एक कार्यक्रम के सिलसिले में छिंदवाड़ा आए हुए थे। वहां अपने बेटे नकुलनाथ के साथ पहुंचे कमलनाथ से वहां के स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उनसे शिकायत की कि यहां का टीआई यानी थाना इंचार्ज उन्हें धमकाता है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कमलनाथ ने भरे मंच से टीआई को चेतावनी दी। कमलनाथ ने कहा कि मैं जब यहां आया तो मुझे कांग्रेस के नेताओं ने बातें बताई। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ये टीआई है कहां? ये सब कान खोलकर सुन लें, कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी,हमारा भी समय आएगा। टीआई आप अपनी वर्दी सुरक्षित रखिए। कुछ लोग बीजेपी का बिल्ला अपनी जेब में रखते हैं और कुछ हैं कि बीजेपी का बिल्ला अपनी छाती पर लगाकर घूमते हैं।
कमलनाथ ने कहा कि टीआई बीजेपी का बिल्ला अपनी छाती पर लगाकर घूमते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं तो पुलिसवालों को कहता हूं कि आप वर्दी की सबसे पहले इज्जत करिए। उन्होंने मध्य प्रदेश को सबसे भ्रष्ट प्रदेश बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सबसे भ्रष्ट राज्य है। ये तस्वीर आज हमारे सामने है,सबसे भ्रष्ट प्रदेश मध्य प्रदेश है। भाजपा ने राज्य को कलंकित किया है पूरे देश में उतना भ्रष्टाचार नहीं है जितना सांसद करते हैं और भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। कमलनाथ के टीआई को चेतावनी वाले वीडियो पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि वो बहुत सीनियर लीडर हैं, पता नहीं क्यों टीआई से इतना खफा रहते हैं? सीएम ने आगे कहा कि उनके साथ तो पार्टी वाले ही अन्याय करते हैं, अब इसमें क्या ही बोलें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved