img-fluid

खरगोन में चोरी का अनोखा मामला, चोर ने 2.5 लाख रुपये चुराकर छोड़ी चिट्ठी, लौटाने का किया वादा

April 08, 2025

खरगौन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) से चोरी (Theft) का अनोखा मामला (Unique Case) सामने आया है। यहां एक चोर ने दुकान के गल्ले से 2.5 लाख रुपये चोरी किए और फिर उसने जो किया वह चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। चोर ने गल्ले से पैसे चुराए और फिर उसमें एक चिट्ठी (letter) छोड़ी। इसमें उसने चोरी की वजह, रकम वापस करने का समय, अपनी पहचान और माफी मांगने जैसी बातें लिखी हैं।

माफी मांगते हुए बताई चोरी की वजह
चोर ने गल्ले से चोरी करने के बाद कम्प्यूटर से टाइप की गई चिट्ठी छोड़ी। इसमें सबसे पहले चोरी करने के लिए माफी मांगने की बात लिखी है कि ऐसा करने के लिए आपसे माफी मांग रहा हूं। इसके बाद चोर ने बताया कि बहुत कर्जा हो जाने के चलते मैं चोरी कर रहा हूं। इसके बाद उसने पैसे वापस लौटाने का वादा भी किया।


6 महीने में पैसे लौटाने का किया वादा
चोर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने आपको पैसे गिनते देखा था। चोर ने अपनी दुख भरी कहानी बताते हुए कहा कि मेरे घर पर कर्जा वाले रोज पैसे लेने आ रहे हैं। इसलिए आपके यहां से रुपये चुरा रहा हूं। क्योंकि, अगर मैंने कर्जा का पैसा नहीं चुकाया तो मुझे जेल हो जाएगी। मुझे जितना कर्जा चुकाना है, उतना ही पैसा चुरा रहा हूं। वादा करता हूं कि 6 महीने में आपके पैसे लौटा दूंगा। तब तक के लिए आपसे और आपके बेटे से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

जो सजा देंगे वो मुझे मंजूर होगी
चोर ने चिट्ठी में बताया कि आप मुझे बहुत अच्छे से जानते हैं। मैं बस इतना ही कहूंगा कि जब मैं आपके पैसे वापस कर दूंगा तब आप मुझे जो सजा दोगे मुझे मंजूर होगी। चोर ने अपनी पहचान बताते हुए खुद को दुकान मालिक जूज़र भाई के मोहल्ले का ही रहने वाला बताया है। दुकान मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं । पुलिस को आशंका है कि, दुकान संचालक के किसी नजदीकी परिचित ने ही इस घटना को अन्जाम दिया है ।

Share:

  • IPL 2025 के 20 मैचों के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल, 5-5 बार की चैंपियन टीमों की हालात खराब

    Tue Apr 8 , 2025
    नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) यानी आईपीएल के 18वें सीजन(18th season of IPL) के कुल 20 मैच(Total 20 matches) अब तक खेले जा चुके हैं। इन 20 मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है? ये आप भी जान लीजिए। अगर आप पांच-पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved