जबलपुर। अक्सर आपने रोड पर किसी कारण वाहनों में खराबी आ जाने के कारण उनमें धक्का (Push) लगाते हुए तो कई बार देखा होगा, किन्तु कभी ट्रेन में धक्का लगाते हुए देखा जी यह सवा अजब सा लगता है किन्तु यह सही है। क्योंकि अजब एमपी की गजब कहानी है। ऐसा ही नजारा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में देखने को मिल गया।
दरअसल एक रेल निरीक्षण ट्रेन (train) को मजदूरों ने धक्का लगा कर मेन लाइन से हटाया। ये वीडियो पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के भोपाल मंडल के इटारसी-हरदा के बीच टिमरनी स्टेशन (Timarni Station) के पास का है। यहां ट्रैक पर टॉवर वैगन का इंजन खराब हो गया और फिर उसे हटाने के लिए 40 से भी ज्यादा मजदूरों को एक साथ मिलकर उसे धक्का लगाना पड़ा। ट्रेन को धक्का मारते वक्त किसी ने वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस संबंध में टिमरनी के स्टेशन प्रबंधक अमित पाठक का कहना है कि टावर वैगन में किसी कारण तकनीकी खराबी आ गई थी। इस कारण उसे मेन लाइन से मजदूरों द्वारा थोड़ा सहारा देकर हटवाया गया। इस दौरान अप ट्रैक करीब दो घंटे तक बाधित रहा और एक ट्रेन को टिमरनी स्टेशन पर रोक कर रखा गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक खाली होने पर उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved