img-fluid

MP: पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोका तो कर दी हत्या

October 25, 2022

देवास: मध्यप्रदेश के देवास जिले (Dewas district of Madhya Pradesh) में सिगरेट पीने से रोकने पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के बाद हड़कंप मच गया. वही मामले में पुलिस (police) ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि प्रशासन (Administration) ने आरोपियों का ढाबा गिरा दिया है. लेकिन मृतक के परिजन आरोपियों का घर गिराने की मांग कर रहे हैं, इस दौरान ग्रामीणों ने चक्काजाम (traffic jam) भी कर दिया.

हत्या का यह मामला देवास के बीएनपी थाना क्षेत्र के तहत भोपाल रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. जहां पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से रोकना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसकी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कुछ लोग पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे, तभी एक युवक ने सिगरेट जला ली. जब पेट्रोल पंप पर मौजूद जोजन सिंह और राहुल ने सिगरेट पीने से रोका तो आरोपी फैजान, फारुख, जफर, इरशाद और समीर भड़क गए और विवाद शुरू हो गया. जहां आरोपियों ने जोजन सिंह पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू की गई. घटना के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों का ढाबा था, जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया है. हालांकि घटना के बाद अगले दिन ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चक्का जाम कर दिया, उनकी मांग थी कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो, ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों के घर और दुकानों पर कार्रवाई की जाए.

वहीं मामले में पुलिस और प्रशासन का कहना है की आरोपियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. जबकि इस मामले में सख्ती से जांच भी जा रही है. पुलिस को पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मिली है, जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है, बताया जा रहा है कि सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • MP: मामूली विवाद पर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

    Tue Oct 25 , 2022
    दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले (Damoh district of Madhya Pradesh) के देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान (Village Devran) में मामूली विवाद पर मंगलवार सुबह एक दलित परिवार (Dalit family) के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसमें पति-पत्नी और बेटे (husband-wife and son) की मौत हो गई, वहीं दो घायलों को जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved