img-fluid

MP में मकान मालिक और किरायेदारों के बीच विवादों पर लगेगी रोक, नया कानून ला रही सरकार

June 03, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में किरायेदारों और मकान मालिकों (Tenants and Landlords) के लिए मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) नया कानून (New Law) लाने जा रही है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार किरायेदारी अधिनियम लागू करने जा रही है। इस कानून के लागू हो जाने के बाद मकान मालिक और किरायेदारों के बीच होने वाले विवादों पर लगाम लगने की उम्मीद की जा रही है। अधिनियम में इस तरह के प्रावधान किए जा रहे हैं कि कोई किरायेदार मकान पर कब्जे की कोशिश ना कर सके।


नगरीय विकास, आवास विभाग ने किरायेदारी अधिनियम का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके अनुसार किरायेदार को अनुबंधित समय में मकान खाली करना होगा। यदि किरायेदार ऐसा नहीं करता है तो मकान मालिक शिकायत कर सकता है। ऐसा होने पर प्रशासन की ओर से मकान को खाली कराया जाएगा। उदाहरण के तौर पर यदि एक मकान मालिक और किरायेदार के बीच 11 महीनों का अनुबंध हुआ है तो उसे ठीक 11 महीने पूरे होते ही मकान खाली करना होगा। यदि दोनों पक्ष दोबारा अनुबंध कर लें तो अगली समयसीमा तक वह रह सकता है।

कई बार देखने को मिलता है कि किरायेदार अनुबंध खत्म होने पर भी मकान खाली नहीं करते हैं। अक्सर दोनों पक्षों के बीच विवाद होते हैं। इस तरह के विवादों पर लगाम लगाने के लिए सरकार यह नियम लागू कर रही है। नए अधिनियम को मॉनसून सत्र में विधानसभा में पेश किया जा सकता है।

नए अधिनियम में मकान मालिकों के लिए भी कई तरह के प्रावधान किए गए हैं। नए कानून में किरायेदारों के हितों और अधिकारों की भी रक्षा की जाएगी। मकान मालिकों को बिजली-पानी समेत अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करनी होगी और झूठे वादे नहीं किए जा सकेंगे। अनुबंध में तय शर्तों को दोनों पक्षों को पूरी तरह मानना होगा।

Share:

  • काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना निकली फर्जी, सर्च में कुछ नहीं मिला, जंघई स्टेशन पर 3 घंटे खड़ी रही ट्रेन

    Tue Jun 3 , 2025
    प्रयागराज। गोरखपुर से कुर्ला (Gorakhpur to Kurla) जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस (15018 Kashi Express) में सोमवार को किसी ने बम की फर्जी सूचना (Bomb Fake information) देकर सनसनी फैला दी। ट्रेन को जंघई रेलवे स्टेशन (Janghai Railway Station) पर रोकर बम निरोधक दस्ते के साथ सघन चेकिंग की गई। तीन घंटे तक ट्रेन रुकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved