
रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) से अवैध विस्फोटक (Illegal explosives) की बरामदगी की खबर सामने आई है। मामला रीवा के डभौरा थाना इलाके का है। यहां भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन से लाई जा रही विस्फोटक सामग्री को पुलिस ने कड़ी सतर्कता के तहत बाजार में पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने डभोरा बाजार में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। उनके झोले से संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली है। इसमें 400 डेटोनेटर और 50 Kg जिलेटिन की छड़े पाई गई हैं। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों जनता एक्सप्रेस से डभोरा रेलवे स्टेशन से उतरे थे। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया।
इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से पुलिस चौकन्नी हो गई। पूछताछ हुई तो मामला खुला। पकड़े गए संदिग्ध लोगों ने बताया ये सामग्री उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। इनकी पहचान विनोद माझी और पूजा माझी के नाम से हुई है। दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार हैं और विस्फोटक सामग्री को बेचने का प्लान बनाकर यूपी से एमपी आए थे।
पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, कहीं कोई और साजिश तो नहीं। फिलहाल ट्रेन और इलाके में आने-जाने वालों संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और पुलिस पहले से और अधिक चौकन्नी हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved